भारतीय क्रिकेट प्रमियों के लिये आज बड़ी खबर सामने आई है भारतीय टीम के महान बल्लेबाज और रन मशीन Virat Kohli ने भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का निर्णय लिया है Virat के अपने ट्वीटर पर इसकी जानकारी दी है इस खबर ने Virat Kohli के लाखों प्रंशसको को निराश कर दिया है आपको बता दे कि Virat Kohli ने कुछ दिन पहले ही T-20 और ODI टीम की कप्तानी छोड़ी थी उनके कप्तानी छोड़ने के बाद T-20 और ODI टीम की कमान Rohit Sharma को सौंप दी गई थी ।
क्या कहा Virat ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर
विराट कोहली ने अपने ट्विटर पर शेयर किए गए बयान में कहा है, "टीम को सही दिशा में ले जाने के लिए 7 साल तक कड़ी मेहनत और अथक लगन से हर दिन काम किया। मैंने पूरी ईमानदारी के साथ काम किया है और छोड़ दिया है, वहां कुछ भी नहीं है। हर चीज को किसी न किसी स्तर पर रुकना पड़ता है और भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में मेरे लिए यह 110 फीसदी है। यात्रा में कई उतार-चढ़ाव भी आए हैं, लेकिन प्रयास की कमी या विश्वास की कमी कभी नहीं रही। मैं हमेशा अपने हर काम में अपना 120 प्रतिशत देने में विश्वास रखता हूं, और अगर मैं ऐसा नहीं कर सकता, तो मैं जानता हूं कि यह करना सही नहीं है। मेरे दिल में पूर्ण स्पष्टता है और मैं अपनी टीम के प्रति बेईमान नहीं हो सकता।"
विराट कोहली ने अपने इस बयान में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई और अपने साथियों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लिखा है, "मैं बीसीसीआई को धन्यवाद देना चाहता हूं कि बोर्ड ने मुझे इतने लंबे समय तक अपने देश का नेतृत्व करने का मौका दिया और इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि टीम के उन सभी साथियों को जिन्होंने टीम के लिए पहले दिन से ही मेरी सोच को अपनाया और किसी भी स्थिति में कभी हार नहीं मानी। आप लोगों ने इस सफर को इतना यादगार और खूबसूरत बना दिया है। रवि (शास्त्री, पूर्व मुख्य कोच) भाई और सपोर्ट स्टाफ के लिए जो इस वाहन के पीछे इंजन थे, जिसने हमें टेस्ट क्रिकेट में लगातार ऊपर की ओर ले जाने का काम किया, आप सभी ने इस दृष्टि को जीवन में लाने में एक बड़ी भूमिका निभाई है। अंत में, एमएस धोनी को बहुत-बहुत धन्यवाद, जिन्होंने एक कप्तान के रूप में मुझ पर विश्वास किया और मुझे एक सक्षम व्यक्ति के रूप में पाया जो भारतीय क्रिकेट को आगे ले जा सके।"
कैसा रहा Virat Kohli का टेस्ट कप्तान के तौर पर ट्रैक रिकॉर्ड
Virat Kohli एक महान बल्लेबाज के साथ साथ एक अच्छे टेस्ट कप्तान थे विराट कोहली की बल्लेबाजी और आक्रामक कप्तानी के फैंस के साथ कई पूर्व क्रिकेटर भी दीवाने थे विराट कोहली ने भारतीय टीम को कई सीरीज में जीत दिलाई थी Virat Kohli हमेशा ही अपनी आक्रामक कप्तानी के लिए जाने जाते थे वो हमेशा बड़े फैसले लेने में सोचते नहीं थे विराट कोहली की टेस्ट टीम कप्तानी की बात करें तो भारतीय टीम ने Virat Kohli की टेस्ट कप्तानी में कुल 68 टेस्ट मैच खेले है जिसमें से 40 मैच में भारत को जीत मिली और 17 मैचों में भारत को हार सामना करना पड़ा है वही 11 टेस्ट मैच ड्रा हुए है।
Virat Kohli test Captaincy record:-
Match - 68
Won - 40
Loss - 17
Draw - 11
कोन होगा भारतीय टेस्ट टीम का अगला कप्तान
Virat Kohli के कप्तानी छोड़ने के बाद सवाल उठता है कि भारतीय टेस्ट टीम का अगला कप्तान होगा Virat Kohli पिछले 7 सालों से भारतीय टीम की कप्तानी का दायित्व संभाल रहे थे BCCI के सूत्रों की माने तो Virat Kohli के कप्तानी छोड़ने के बाद Rohit Sharma को ही टेस्ट टीम की कप्तानी का जिम्मा मिल सकता है BCCI ने पहले ही T-20 और ODI टीम का कप्तान Rohit Sharma को नियुक्त किया है तो माना जा सकता है कि रोहित शर्मा ही भारतीय क्रिकेट टीम के तीनों फॉर्मेट में कप्तान होंगे Rohit Sharma ने अपनी कप्तानी में मुम्बई इंडियंस को 5 बार विजेता बनाया है Rohit Sharma T-20 और ODI के बेहतरीन कप्तान है पर देखना होगा की अगर Rohit Sharma को टेस्ट टीम कप्तानी की जिमेदारी मिलती है तो वो इस जिम्मेदारी को किस तरह से संभालते है ।
कब है अगली टेस्ट सीरीज ।
भारत को अगली टेस्ट सीरीज श्रीलंका के खिलाफ फरवरी में घर में खेलनी है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम एक नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी, विराट कोहली ने 2014 के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे में टेस्ट टीम की कमान संभाली थी जिसके बाद वह लगातार टेस्ट टीम की कमान संभाले रहे विराट की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे ने टीम की कमान संभाली थी।
हाल ही में बुरे प्रदर्शन की वजह से रहाणे से उपकप्तानी वापस ले ली गई थी,जिसके बाद रोहित शर्मा उपकप्तान बने थे लेकिन चोट की वजह से वह दक्षिण अफ्रीका नहीं जा सके थे रोहित की जगह केएल राहुल को दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया गया था, राहुल ने विराट की गैरमौजूदगी में जोहानिसबर्ग टेस्ट में कप्तानी की थी।
यह भी पढ़े:-
IPL 2022 mega auction date announced || IPL 2022 मेगा ऑक्शन की तारीखों का एलान