IPL 2022 को लेकर एक जरूरी अपडेट आया है आईपीएल चेयरमैन ने घोषणा की है कि IPL 2022 के लिए खिलाड़यों की नीलामी के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन 12 और 13 फरवरी को बैंगलुरु में होगा साथ ही BCCI ने IPL 2022 की दो नई फ्रेंचाइजीयो को खिलाड़यों को साइन करने के लिए दो सप्ताह का समय भी दिया है आपको बता दे कि इस बार IPL में 8 की जगह 10 टीमें हिस्सा लेगी इस बार BCCI ने सभी फ्रेंचाइजी के लिये अधिकतम 4 खिलाड़यों को ही रिटेन करने का नियम रखा था इसके चलते कई बड़े खिलाड़ियों को उनके फ़्रेंचाइजियो द्वारा रिलिज किया गया था।
IPL 2022 में कितनी टीमें खेलेगी
इस बार IPL में 8 टीमों की जगह 10 टीमें हिस्सा लेंगी BCCI ने इस बार दो नई टीमों को मंजूरी दी है जिसमें लखनऊ और अहमदाबाद की टीम शामिल है इस बार IPL में 2 नई टीमों के जुड़ने से IPL का रोमांच और भी बढ़ जाएगा साथ ही दर्शको को और भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे इस बार IPL 2022 की बात की जाए तो 10 टीमें खेलेंगी उसके नाम इस प्रकार 1) मुम्बई इंडियंस 2) चेन्नई सुपरकिंग्स 3) कोलकाता नाइट राइडर्स 4) सनराइजर हैदराबाद 5) दिल्ली कैपिटल 6) पंजाब किंग्स 7) राजस्थान रॉयल्स 8)रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु 9) लखनऊ 10) अहमदाबाद
कब शुरू होगा IPL 2022
IPL की बात की जाए तो BCCI IPL हर बार मार्च या अप्रैल में आयोजित करवाती है इस बार भी BCCI ने आईपीएल के आयोजन अप्रैल में तय किया है आईपीएल 2022 की बात की जाये तो इस बार IPL 2 अप्रैल से शुरू होंगे और कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे IPL का पहला मैच चेन्नई और कोलकाता के बीच खेला जाएगा और फाइनल मुकाबला 03 जून को खेला जाएगा ।
कोन होगा IPL 2022 का टाइटल स्पॉन्सर
IPL चैयरमेन ब्रिजेश पटेल ने बताया कि इस बार आईपीएल टाइटल स्पॉन्सर वीवो नही होगा इस बार वीवो से IPL टाइटल स्पॉन्सर छीन लिया गया है और इस बार IPL का टाइटल स्पॉन्सर टाटा समूह होगा टाटा ने IPL के टाइटल स्पॉन्सर के राइट वीवो के समान शुल्क में खरीदा है टाटा दो संस्करण यानी आईपीएल के 15 और 16 वें सीजन के लिये ये अधिकार खरीदे है तो इस बार वीवो की जगह आपको IPL का टाइटल स्पॉन्सर टाटा दिखेगा।
मेगा ऑक्शन में इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
इस बार कई बड़े खिलाड़ियों को उनकी टीमों द्वारा रिलीज किया गया है जिनमें के बड़े नाम शामिल है। जैसे हार्दिक पांड्या, शिखर धवन, युजवेंद्र चहल, राशिद खान, केएल राहुल, हर्षल पटेल, आवेश खान, ईशान किशन, बेन स्टोक्स और दीपक चहर इस बार कई बड़े खिलाड़ी नई टीम से खेलते हुए नजर आएंगे ।
कब हुई थी IPL की शुरुआत ?
साल 2007 में भारतीय टीम द्वारा T-20 वर्ल्ड कप पर कब्जा किया गया था T-20 वर्ल्ड कप की सफलता और T-20 फॉर्मेट की लोकप्रियता को देखते हुए BCCI ने IPL आयोजित करने का फैसला लिया साल 2008 में IPL का पहला सीजन भारत मे आयोजित किया गया यह सीजन BCCI ने सोचा था उससे भी अधिक सफल रहा IPL का पहला मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स और RCB के बीच खेला गया था IPL के पहले ही मुकाबले में न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कुलम ने 73 गेंदों पर 158 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी इस मुकाबले में KKR ने एक तरफा मुकाबले में RCB को 140 रनों से मात दी थी ।
IPL का पहला खिताब जीतने वाली टीम राजस्थान रॉयल्स थी जिसने साल 2008 में IPL के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स को हराकर खिताब पर कब्जा किया था।