Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

FAU-G realese date


FAU-G Game चीनी मोबाइल गेम PUB-G के बंद होने के बाद यूजर्स को बेसब्री से देशी गेम FAU-G का इंतजार था। आखिरकार इस गेम के अनाउंसेमेंट के तकरीबन 4 महीनों के बाद इसके लॉन्च की तारीख का खुलासा हो गया है। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर खुद FAU-G गेम के लॉन्च होने की तारीख की घोषणा की है।
इसके साथ ही उन्होनें इसके नए ट्रेलर को भी पोस्ट किया है।

फिएरलेस एंड युनाइटेड: गार्ड्स (FAU-G) को जब अनाउंस किया गया था उस वक्त महज 24 घंटे के भीतर ही 10 लाख से ज्यादा प्री-रजिस्ट्रेशन दर्ज किया था। लॉन्च से पहले ही FAU-G मोबाइल गेम खासा मशहूर हो चुका है, ज्यादातर यूजर इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बीते नवंबर महीने में Google Play स्टोर पर जब इसका प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया था, तब माना जा रहा था कि इसे दिसंबर महीने में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि nCORE ने इस गेम को भारत में लॉन्च करने के समय का खुलासा कर दिया है।

कब लॉन्च होगा गेम: nCORE Games ने खुलासा किया है कि FAU-G गेम को इसी महीने गणतंत्र दिवस के मौके पर आगामी 26 जनवरी को देश में लॉन्च किया जाएगा। शुरूआती जानकारी के तौर पर यह गेम एंड्रॉयड यूजर्स के लिए Google Play Store पर उपलब्ध होगा।

FAU-G Fearless And United – Guards — Online game fau-g game launch date fau-g apk fau-g launching date fau-g apk obb download fau-g game size